
कार से टीवी एक्ट्रेस का पीछा कर रहा था ये शख्स, ऐसे धराया
मुंबई। बुधवार को खार पुलिस ने 25 साल के अब्दुल मुनाफ शेख को एक टीवी एक्ट्रेस का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसने एक्ट्रेस का ताज लैंड्स एंड होटल से खार रोड तक पीछा किया था। इस...
- by STV News
- Dec 20, 2018
- 679 views
मुंबई। बुधवार को खार पुलिस ने 25 साल के अब्दुल मुनाफ शेख को एक टीवी एक्ट्रेस का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसने एक्ट्रेस का ताज लैंड्स एंड होटल से खार रोड तक पीछा किया था। इस एक्ट्रेस ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी जो कि उस इलाके में पैट्रोलिंग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने शेख की फॉर्च्युनर कार रोकी और उसे खार पुलिस स्टेशन ले गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। शेख धारावी का रहने वाला है। एक्ट्रेस के बयान के मुताबिक वह ताज लैंड्स एंड होटल में वेडिंग रिसेप्शन अटैंड करने गई थी। उन्होंने कहा, 'वह मुझे फॉलो कर रहा था। जब मैंने कार रोकी तो उसने भी अपनी गाड़ी मेरी कार के पीछे रोकी। बैंडस्टैंड से कार्टर रोड तक पुलिस उसे फॉलो कर रही थी। उसने एक समय पर मुझे घूरते हुए मेरी कार को ओवरटेक करने की भी कोशिश की थी। पुलिस से बात करने के बाद, हम उसे खार पुलिस स्टेशन ले गए और एफआईआर दर्ज कराई।' खार पुलिस स्टेशन के पुलिस ऑफिसर के मुताबिक आरोपी को आईपीसी की धारा 354 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्टर