थाना बमरौली कटारा पुलिस सर्विलांस एवं एसओजी पूर्वी जोन को लगी सफलता, बावरिया गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

थाना बमरौली कटारा पुलिस सर्विलांस एवं एसओजी पूर्वी जोन को लगी सफलता, बावरिया गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार         थाना बमरौली कटारा पुलिस सर्विलांस एवं एसओजी पूर्वी जोन को लगी सफलता,...

थाना बमरौली कटारा पुलिस सर्विलांस एवं एसओजी पूर्वी जोन को लगी सफलता, बावरिया गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार         थाना बमरौली कटारा पुलिस सर्विलांस एवं एसओजी पूर्वी जोन को लगी सफलता, बावरिया गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार ,दो फरार,वर्मा ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी का खुलासा

फतेहाबाद 6 मार्च।थाना बमरौली कटारा में वर्मा ज्वेलर्स के यहां दिनांक 18 फरवरी को अज्ञात चोरों द्वारा छत काटकर करीब 5 किलो चांदी एवं कुछ सोने के आभूषण  चोरी कर ले गए थे। इसका खुलासा बमरौली कटारा पुलिस एवं सर्विलांस व एसओजी टीम पूर्वी जोन द्वारा किया गया । इस दौरान बाबरिया गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया इनके कब्जे से नगदी आभूषण एवं तमंचा बरामद किया गया है। वही दो आरोपी भाग गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया की 18 फरवरी को बमरौली कटारा के वर्मा ज्वैलर्स के यहां छत काटकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों  की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में एसओजी ,सर्विलांस और बमरौली कटारा पुलिस की टीम में लगाई गई। इस दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की बमरौली कटारा में जय किशन कटरा की गौशाला के बगल में खाली पड़े प्लाट में सुनसान जगह पर कुछ लोग चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । तभी पुलिस ने  घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया। बावरिया गिरोह के दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों में राधा कृष्ण पुत्र मोहन सिंह निवासी मोहल्ला बनारसी दास नेहरू इंटर कॉलेज औरैया, मनी राम उर्फ मनिया पुत्र रामदुलारे निषाद निवासी विप्रावली विजय की ठार पिनाहट,  वीरेंद्र पुत्र रतिराम निषाद निवासी ग्राम दलई पुरा पिढोरा,  उदल उर्फ उदय पुत्र प्रसादी लाल जाटव निवासी सबोरा बसई अरेला शामिल है ।इन आरोपियों  से तमंचा मय जिंदा कारतूस, मोबाइल, कुल्हाड़ी ,आरी व आदि सामान बरामद किया गया ।अभियुक्त गणों से करीब 3 किलो 117 ग्राम सफेद धातु, 220 मिली ग्राम पीली धातु के आभूषण भी बरामद हुए।वही वीरा पुत्र जगदीश निवासी बदायू,प्रहलाद पुत्र जगदीश निवासी ओरेया भाग गए। इनकी तलाश की जा रही है।इस दौरान अभियान में एसओ बमरौली कटारा रोहित कुमार, एसओजी प्रभारी राम नरेश यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी गौरव बालियान समेत  पुलिस टीम मौजूद रही ।

चोरी से पहले करते थे पूजा देवी का निकलते थे हिस्सा

बाबरिया गैंग के सदस्यों ने बताया कि वह चोरी करने से पहले देवी की पूजा अर्चना करने के बाद ही घटना को अंजाम देते थे ।तथा घटना करने के बाद देवी हिस्सा भी निकाला जाता था।

पत्रकार अनीश खान एस टी वी न्यूज़ आगरा ग्रामीण

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट