
रोटरी क्लब हिंगनघाट ने 40 जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें वितरित
रोटरी क्लब हिंगनघाट ने 40 जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं प्रांतपाल आशी वेणुगोपाल की संकल्पना के तहत हिंगनघाट बेटी बचाव बेटी पढ़ाव नामक उड़ान साइकिल परियोजना के तहत रोटरी क्लब...
- by Niyaz Ahmad
- Jan 14, 2024
- 106 views
रोटरी क्लब हिंगनघाट ने 40 जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं प्रांतपाल आशी वेणुगोपाल की संकल्पना के तहत हिंगनघाट बेटी बचाव बेटी पढ़ाव नामक उड़ान साइकिल परियोजना के तहत रोटरी क्लब हिंगनघाट की ओर से आठ स्कूलों में 40 जरूरतमंद छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। आने-जाने के लिहाज से साइकिलों का वितरण किया गया, जिसमें आठ स्कूलों को पांच-पांच साइकिलें दी गईं, इस वितरण कार्यक्रम के लिए विधायक समीर कुनावर, प्रोग्रेसिव एजुकेशन सोसाइटी के सचिव माननीय रमेश जी धारकर, हिंगनघाट डिवीजन के एचडीपीओ रोशन पंडित, भारत विद्यालय के प्रिंसिपल राजू जी करवटकर चार्ट प्रिंसिपल राजू जी करवटकर चार्ट इस वितरण कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अशोक मुखी क्लब के अध्यक्ष डॉ. राजीव निखाड़े सचिव पीतांबर चंदने केदार जोगलेकर परियोजना निदेशक मुरलीलाहोती मायामिहानी माया मी और मंजुशाने सुरेश चौधरी सुभाष कटारिया इनरव्हील क्लब सदस्य इस अवसर पर वोटर क्लब के सदस्य उपस्थित थे विधायक कुनावार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम रोटरी उत्सव के माध्यम से किये जाते हैं और उन्होंने रोटरी क्लब के कार्यों की भी सराहना की। केली ने सुझाव दिया कि इसी तरह का प्रोजेक्ट रोटरी क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाना चाहिए। परियोजना निदेशक मुरली लाहोटी ने कार्यक्रम का संचालन किया और 1 के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर