
आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ तीन बच्चों के पिता की हुई अचानक मृत्यु सुनी हो गई सुहाग की गलियां उजड़ गई अनीता की दुनिया
आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ तीन बच्चों के पिता की हुई अचानक मृत्यु सुनी हो गई सुहाग की गलियां उजड़ गई अनीता की दुनियाविकासखंड बरौली अहीर के गांव कुई कुमरगढ मैं 12 सितंबर दिन मंगलवार समय...
- by Niyaz Ahmad
- Sep 13, 2023
- 171 views
आगरा ब्रेकिंग न्यूज़
तीन बच्चों के पिता की हुई अचानक मृत्यु सुनी हो गई सुहाग की गलियां उजड़ गई अनीता की दुनिया
विकासखंड बरौली अहीर के गांव कुई कुमरगढ मैं 12 सितंबर दिन मंगलवार समय करीब 11:00 बजे मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय जियालाल उम्र करीब 27 वर्ष की अचानक मृत्यु हो गई
मृत्यु की सूचना सुनते ही परिवार में मातम छा गया
पूरे गांव में सनसनी फैल गई शोक संदेश छा गया
गौर तलब है कि मनोज कुमार अपने खेत से काम करके घर लौट रहा था
तो रास्ते में उसको थोङे-थोङे चक्कर आने लगे
जब मनोज अपने घर पर पहुंचा तो उसने बताया कि मुझे तो चक्कर आ रहे हैं
मनोज कुमार ने इतनी बात बताते हुए अपना दम तोड़ दिया
परिवार वालों ने फिर भी मनोज कुमार को उपचार हेतू शांति मांगलिक चिकित्सालय आगरा ले गए
वहां पर चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित बताया
मृतक मनोज कुमार पर एक बेटी कविता उम्र करीब 6 वर्ष दो बेटे योगेश जीतू बताए गए हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना है कि तीन बच्चों के पिता की अचानक मौत का सरकार से मोहिया कराई जाए
रिपोर्ट, हरिओम शास्त्री S T V न्यूज़ सुभाना टाइम्स अखबार आगरा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर