नाबालिक बच्ची के अपहरण और बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

सुजानगंज  थाने के प्रभारी निरीक्षक सै. हुसैन मुन्तजर की धमाकेदार कार्रवाई( प्रमोद कुमार तिवारी)उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा एवं कक्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक...

सुजानगंज  थाने के प्रभारी निरीक्षक सै. हुसैन मुन्तजर की धमाकेदार कार्रवाई


( प्रमोद कुमार तिवारी)

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा एवं कक्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह  के मार्गदर्शन में सुजानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सै. हुसैन मुन्तजर की टीम ने सुजानगंज थाने में दर्ज पॉस्को और बलात्कार के आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है.  मिली जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाने के अंतर्गत आने वाले  छंगापुर गांव के रहने वाले राहुल मिश्रा पर सुजानगंज थाने में नाबालिक लड़की के अपहरण और बलात्कार के आरोप में अपराध क्रमांक 110/2023 दफा 363, 366, 323, 376, 504 व पॉस्को एक्ट की दफा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही सुजानगंज पुलिस राहुल मिश्रा की सरगर्मी से तलाश कर रही थी . तभी सुजानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सै. हुसैन मुन्तजर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की वांटेड आरोपी राहुल मिश्रा छंगापुर मोड़ से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक सै. हुसैन मुन्तजर पुलिस उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव,  हेड कांस्टेबल अजीत यादव तथा कांस्टेबल अवनीश कुमार की टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछा कर आरोपी को धर दबोचा. सुजानगंज पुलिस अब मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. गौरतलब है कि सुजानगंज थाने में जबसे प्रभारी निरीक्षक सै. हुसैन मुन्तजर ने कार्यभार संभाला है तबसे अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं क्योंकि क्षेत्र में कानून का डंडा तेजी से चल रहा है. थाने में दलालों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित हो गया है। जिसकी वजह से कई दलाल बेरोजगार हो गए हैं। सावन के पवित्र महीने में कांवरियों को सुविधा को देखते हुए हाल ही में सुजानगंज बाजार से अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवा कर कांवरियों के लिए सुगम पैदल मार्ग का रास्ता सुजानगंज पुलिस ने प्रशस्त करवाया था । पुलिस टीम ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुजानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सै. हुसैन मुन्तजर ने इस संवाददाता को बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पीएसी बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा खुफिया पुलिस के अधिकारी भी सूचना प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को दे रहे है। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। सै. हुसैन मुन्तजर ने दावा किया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सुजानगंज पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है . किसी भी संभावित खतरे को सख्ती से निपटा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट