
ठाणे शहर मे बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध निर्माण पर लगातार तक्रार को देखते हुए
ठाणे शहर मे बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध निर्माण पर लगातार तक्रार को देखते हुए ठाणे शहर, के डिप्टी कमिश्नर, गोदेपुरे, ने दिए तोड़क करवाई के आदेश असिस्टेंट कमिश्नर अतिक्रमण ठाणे शहर महेश...
- by Niyaz Ahmad
- Dec 16, 2022
- 278 views
ठाणे शहर मे बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध निर्माण पर लगातार तक्रार को देखते हुए
ठाणे शहर, के डिप्टी कमिश्नर,
गोदेपुरे, ने दिए तोड़क करवाई के आदेश
असिस्टेंट कमिश्नर अतिक्रमण ठाणे शहर
महेश अहेर
और, असिस्टेंट कमिश्नर, फारुख शेख, के दिशा निर्देश के बाद, दिवा खान कम्पउंड मे चला हतोड़ा,
दिवा प्रभाग समिती अतिक्रमण बिट निराक्षक प्रसाद पलंडे की मौजूदगी मे टीम ने मिल कर दिवा खान कम्पउंड मे अब्दुल नामक बिल्डर के अवैध निर्माण पर बड़ी तोड़क करवाई करते हुए आर सीसी से बने हुए सिलेप पर भी हताऊडा चलाया साथ ही आर सीसी की लोहे की सरयों को काटने के लिए गैस कटर का भी इस्तेमाल किया गया,
बता दें कि दिवा खान कंपाउंड मे लगभग 50 एकड़ में जगह-जगह अवैध निर्माण चल रहा है भूमि माफिया ऊंची ऊंची इमारतों को भी बना रहे हैं, और यही वजह है कि ठाणे शहर के डिप्टी कमिश्नर, गोदेपुरे,
ने तोड़ा कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं,
रिपोर्टर